23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिरिक्त समय नहीं देने पर उग्र हुए अभिभावक

समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में चल रही थी इग्नू की परीक्षाप्रतिनिधि, समस्तीपुरजितवारपुर स्थित समस्तीपुर कॉलेज परिसर में शनिवार की संध्या परीक्षार्थियों को अतिरिक्त समय नहीं दिये जाने पर उग्र हुए अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित अभिभावकों के रवैये को देख इग्नू के समन्वयक ने कॉलेज में उपस्थित कर्मियों की मदद से अभिभावकों को बाहर खदेड़ा. […]

समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में चल रही थी इग्नू की परीक्षाप्रतिनिधि, समस्तीपुरजितवारपुर स्थित समस्तीपुर कॉलेज परिसर में शनिवार की संध्या परीक्षार्थियों को अतिरिक्त समय नहीं दिये जाने पर उग्र हुए अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित अभिभावकों के रवैये को देख इग्नू के समन्वयक ने कॉलेज में उपस्थित कर्मियों की मदद से अभिभावकों को बाहर खदेड़ा. जानकारी के मुताबिक इग्नू के द्वारा संचालित लाइब्रेरी साइंस सहित अन्य विषयों की परीक्षा का संचालन किया जा रहा था. लगभग 325 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित थे. दोपहर दो बजे से पांच बजे तक परीक्षा का संचालन शांतिपूर्ण ढंग से की गयी. लेकिन ज्योंहि कुछ परीक्षार्थी बाहर निकल अपनी परेशानी अभिभावकों को बताने लगे कि अभिभावक उग्र होकर कॉलेज परिसर में घुस बवाल मचाने लगे. इस क्रम में वर्ग कक्ष में रखे पेयजल ग्लास को भी अभिभावकों ने फोड़ विरोध जताते हुए अतिरिक्त समय की मांग की. अभिभावकों ने बताया कि 4.30 बजे के बाद वर्गकक्ष में अंधेरा छा गया. इस कारण से परीक्षार्थियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस वजह से अतिरिक्त समय की मांग की जा रही थी. वहीं इग्नू के समन्वयक डॉ अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि निर्धारित समयावधि में ही परीक्षा का संचालन होना है. अभिभावकों के द्वारा वेवजह उत्पात मचाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें