बिथान : थाना क्षेत्र के जगमोहरा गांव में बेगूसराय के महिला थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने बिथान पुलिस के सहयोग पहुंचकर पूर्व में ही शादी के बाद पति पत्नी और बच्चे को लेकर विवाद मामले में बच्चों के पिता के घर से मां के साथ बेगूसराय ले गयी. जगमोहरा गांव के प्रेम चंद्र पटेल की शादी 14 वर्ष पूर्व बेगूसराय के विशेखा कुमारी से हुई थी.
उसका एक पुत्र 8 वर्ष का है जो अपने पिता के साथ था. कुछ दिन पूर्व दोनों पति पत्नी के मामला न्यायालय में चले जाने के बाद बच्चे को लेकर विवाद चला. लेकिन शुक्रवार की संध्या में पुलिस ग्रामीणों और मां को देखकर बच्चा रोने लगा और मां के साथ रहने की जिद करने लगा.
इसके बाद बच्चा अपनी मां के साथ बेगूसराय चला गया. थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने बताया कि बेगूसराय जिलाधिकारी कार्यालय में विशेखा कुमारी के पिता कार्यरत हैं और 14 वर्ष पूर्व शादी हुई थी. पति पत्नी के विवाद में बच्चा मां के साथ जाने पर तैयार होने व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दिये जाने के बाद ले जा रहे हैं. मौके पर बिथान थानाध्यक्ष अमजद अली, रामदुबे आदि मौजूद थे.