परिजनों ने जतायी हत्या की आशंकाजीआरपी थाना को नहीं दिये अब तक आवेदन प्रतिनिधि, समस्तीपुर स्थानीय स्टेशन के पश्चिमी यार्ड में सोमवार को ट्रेन से कटकर मिली लाश की पहचान हो गयी है. मृतक वैशाली जिला के विदुपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गणेश गांव का रहने वाला था. उसके विरुद्ध वैशाली थाना में हत्या से संबंधित प्राथमिकी भी दर्ज है. इधर, परिजनों ने शव की पहचान करने के बाद हत्या की आशंका जतायी है. हालांकि परिजनों के द्वारा अब तक इसको लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. जानकारी के अनुसार सोमवार की अहले सुबह प्लेटफॉर्म संख्या एक के पश्चिम परित्यक्त रेलवे केबिन के पास मिली पैंतालीस वर्षीय अधेड़ की पहचान परिजनों के द्वारा की गयी है. मंगलवार को जीआरपी थाना पहुंचे परिजनों ने लाश की पहचान की. मृतक वैशाली जिला के विदुपुर थानांतर्गत सैदपुर गणेश गांव के विष्णुदेव सिंह का पुत्र मार्कण्डेय सिंह था. जीआरपी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के विरुद्ध वैशाली जिला के एक थाने में हत्या से संबंधित मुकदमा दर्ज था, जिसमें वह फरार चल रहा था. परिजनों के पहचान पर दाह संस्कार के लिए शव को सौंप दिया गया है. इधर, परिजनों का कहना था कि मृतक की ट्रेन से कटकर नहीं बल्कि अन्यत्र हत्या कर लाश को यहां पर फेंक दी गयी है. इस पर जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के द्वारा अब तक इसको लेकर कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. यदि आवेदन दिया जाता है तो प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान करेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
यार्ड में मिली लाश की हुई पहचान, हत्यारोपित था मृतक
परिजनों ने जतायी हत्या की आशंकाजीआरपी थाना को नहीं दिये अब तक आवेदन प्रतिनिधि, समस्तीपुर स्थानीय स्टेशन के पश्चिमी यार्ड में सोमवार को ट्रेन से कटकर मिली लाश की पहचान हो गयी है. मृतक वैशाली जिला के विदुपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गणेश गांव का रहने वाला था. उसके विरुद्ध वैशाली थाना में हत्या से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement