28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, जाम

दलसिंहसराय. थाना क्षेत्र से गुजरने वाली एनएच 28 स्थित गद्दो बाजितपुर के निकट शनिवार को टैंक व टेंपो के बीच हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं टेंपो चालक गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सड़क को जाम कर दिया. इसके कारण इस पथ […]

दलसिंहसराय. थाना क्षेत्र से गुजरने वाली एनएच 28 स्थित गद्दो बाजितपुर के निकट शनिवार को टैंक व टेंपो के बीच हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं टेंपो चालक गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सड़क को जाम कर दिया. इसके कारण इस पथ घंटों आवागमन प्रभावित रहा. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अनिमेष कुमार व अनि आरसी सिंह ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझाने में सफलता हासिल की. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतक की पहचान गद्दोबाजितपुर निवासी रामदयाल साह के पुत्र सकल दीप साह (20) के रूप में की गयी है. घायल टेम्पो चालक लूटन महतो का पुत्र अरविंद महतो उर्फ भुल्ला (25) है. घटना के संबंध में बताया गया है कि ऑटो पर दोनों सवार होकर कहीं जा रहे थे. इसी बीच पीछे से आ रही टैंकर ने ऑटो में ठोकर मार दी. इससे सकलदीप की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि चालक को गंभीर स्थिति में लोगों ने उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. टैंकर का चालक वाहन समेत भागने में सफल रहा. पुलिस ने क्षतिग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें