24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामा शुरू होते ही आम सभा स्थगित कर खिसक गयी सीडीपीओ

खानपुर. प्रखंड क्षेत्र के विशनपुरआभी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 178 पर जमकर हुई हंगामे के कारण सेविका का चयन नहीं हो सका. स्थिति बिगड़ते देख आमसभा को स्थगित करने की घोषणा करते हुए सीडीपीओ मौके से खिसक गयी. जानकारी के अनुसार इस केंद्र पर सेविका पद के लिए चयन होना है लेकिन तीन उम्मीदवारों […]

खानपुर. प्रखंड क्षेत्र के विशनपुरआभी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 178 पर जमकर हुई हंगामे के कारण सेविका का चयन नहीं हो सका. स्थिति बिगड़ते देख आमसभा को स्थगित करने की घोषणा करते हुए सीडीपीओ मौके से खिसक गयी. जानकारी के अनुसार इस केंद्र पर सेविका पद के लिए चयन होना है लेकिन तीन उम्मीदवारों के बीच वरीयता सूची को लेकर आपस में ही लोग उलझ पडे़. जमकर हो हंगामे के साथ मारपीट पर उतारू हो गये. जिस कारण सीडीपीओ को मजबूरन चयन प्रक्रिया स्थगित करनी पड़ी. बताया गया है कि प्रथम वरीयता सूची में रीना देवी का नाम शामिल था जो एक शिक्षक की पत्नी है. वही दूसरी वरीयता सूची में इसी परिवार से आवेदिका थी वहीं तीसरी मेधा सूची में वीणा देवी का नाम था. इसी बीच लोगों ने पदाधिकारी से नियम कानून की जानकारी लेनी शुरू कर दी. पदाधिकारी द्वारा सरकारी प्रावधान का हवाला देने के दौरान लोग आपस में ही उलझ गये. इस संबंध में सीडीपीओ किरण श्रीवास्तव से पूछने पर बताया कि मेधा सूची के अनुसार प्रथम स्थान पर रीना देवी आवेदिका थी. दूसरे स्थान पर इसी परिवार से आवेदिका थी जो रीना देवी के पति सरकारी शिक्षक हैं. सरकारी नियमानुसार इन दोनों का चयन नहीं होना है जबकि तीसरी मेधा सूची में शामिल आवेदिका वीणा देवी का चयन नियमानुसार होना था. इसी बात को सुनकर लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके कारण चयन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें