28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस प्रखंडों में नहीं होंगे पंचायत उपचुनाव

समस्तीपुरः जिले के दस प्रखंडों में पंचायत उपचुनाव नहीं कराये जायेंगे. इन प्रखंडों में आपसी सहमति के आधार पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है. इसलिए उपचुनाव कराने की जररूत नहीं पड़ी. शेष दस प्रखंडों में विभिन्न पदों के लिए चुनाव कराया जाना है. बताया जाता है कि विभूतिपुर, विद्यापतिनगर, पूसा, ताजपुर, सरायरंजन, बिथान, दलसिंसहराय, पटोरी, […]

समस्तीपुरः जिले के दस प्रखंडों में पंचायत उपचुनाव नहीं कराये जायेंगे. इन प्रखंडों में आपसी सहमति के आधार पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है. इसलिए उपचुनाव कराने की जररूत नहीं पड़ी. शेष दस प्रखंडों में विभिन्न पदों के लिए चुनाव कराया जाना है. बताया जाता है कि विभूतिपुर, विद्यापतिनगर, पूसा, ताजपुर, सरायरंजन, बिथान, दलसिंसहराय, पटोरी, मोहिउद्रीननगर एवं मोरवा प्रखंड में विभिन्न पदों के लिए होने वाले चुनाव निर्विरोध निर्वाचन के कारण नहीं कराये जायेंगे.

शेष प्रखंडों में अलग अलग पदों के लिए चुनाव कराये जाने हैं. इसमें वारिसनगर प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के एक रिक्त पद के लिए चुनाव होगा जबकि कल्याणपुर, उजियारपुर एवं हसनपुर प्रखंड में मुखिया के एक एक रिक्त पदों के लिए उपचुनाव कराये जायेंगे. इसी शिवाजीनगर एवं रोसड़ा में पंचायत समिति सदस्य के एक एक पदों के लिए चुनाव होना है. सरपंच पद के लिए भी मात्र समस्तीपुर एवं खानपुर में एक एक पदों के लिए चुनाव कराया जायेगा.

इसके अलावा विभिन्न प्रखंडों में 8 वार्ड सदस्य एवं 1 पंच पद के लिए चुनाव कराया जायेगा. चुनाव को लेकर जिला स्तर पर तैयारी चल रही है. जिला पंचायत राज पदाधिकारी जेड अहमद ने बताया कि मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. जबकि चुनाव में लगाये जाने वाले कर्मियों को 1 जुलाई से प्रशिक्षण आरंभ किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें