ताजपुर, प्रतिनिधि . बीडीओ आशुतोष कुमार ने प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरसिया, प्रावि मुसहर टोल मानपुरा, मध्य विद्यालय सरसौना, मध्य विद्यालय उदयपुर समेत आधे दर्जन स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में छात्रों की उपस्थिति नामांकित बच्चों से काफी कम होती है परन्तु मध्याहृन भोजन की पंजी पर अधिक बच्चों का हाजिरी बनायी जाती है. निरीक्षण के दौरान प्रावि मुसहर टोल मानपुरा वार्ड एक में कुल दो शिक्षकों में एक मौजूद थे जबकि दूसरे सीआरसी में बताये गये. उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरसिया में छात्रों की उपस्थिति पंजी पर 250 छात्रों की हाजिरी बनी थी परंतु 150 छात्र ही मौजूद पाये गये. स्कूल में कुल 7 शिक्षकों ने दो ही शिक्षक मौजूद थे. शेष सीआरसी एवं मेडिकल अवकाश पर बताये गये. इसी प्रकार मध्य विद्यालय सरसौना में कुल 464 छात्रों में 250 छात्र ही मौजूद मिले. स्कूल में कुल आठ शिक्षकों में चार मौजूद थे जबकि अन्य चार सीआरसी में बताये गये. शैक्षणिक परिभ्रमण एवं खेल सामग्री की राशि मौजूद होने के बाद भी न तो खेल की सामग्री देखी गयी और नहीं छात्रों को परिभ्रमण पर ले जाया गया था. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में भी काफी कमी देखी गयी. बीडीओ द्वारा छात्रों से अंग्रेजी में बिल्कुल ही सामान्य स्तर के अनुवाद पूछे गये परंतु सिर्फ मुस्कान नामक एक छात्रा को छोड़ शेष किसी ने भी नहीं बताया. बीडीओ ने गड़बड़ी पाये गये स्कूलों के प्रधानाध्यापक को तलब करते हुये जल्द से जल्द व्यवस्था में सुधार लाने के कड़े निर्देश दिये हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
निरीक्षण में विद्यालय की अनियमितता हुई उजागर
ताजपुर, प्रतिनिधि . बीडीओ आशुतोष कुमार ने प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरसिया, प्रावि मुसहर टोल मानपुरा, मध्य विद्यालय सरसौना, मध्य विद्यालय उदयपुर समेत आधे दर्जन स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में छात्रों की उपस्थिति नामांकित बच्चों से काफी कम होती है परन्तु मध्याहृन भोजन की पंजी पर अधिक बच्चों का हाजिरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement