फोटो फरवार्ड :::::::मोहीउद्दीन नगर, प्रतिनिधि . क्षेत्रीय बहाई परिषद बिहार एवं झारखंड के सौजन्य से कलस्टर विकास समिति, शाहपुर पटोरी द्वारा पंद्रह से तीस वर्ष के युवाओं के लिए ग्लोरियस पब्लिक स्कूल मदुदाबाद में बुधवार को तीन दिवसीय युवा सम्मेलन का आयोजन प्रारंभ हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता कलस्टर विकास सहयोगी अनूप कुमार सिंह व संचालन बाल नैतिक कक्षा के संयोजक सत्येंद्र कुमार ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय बहाई परिषद सचिव ओमनम: शिवाय सिंह ने किया तथा युवा सम्मेलन के उद्देश्यों पर वृहतर जानकारी देते हुए कहा कि समाज में हो रहे नैतिक मानदंड के छड़न से निजात एवं एक नयी विश्व व्यवस्था का पोषण एकमात्र युवाओं द्वारा ही संभव है. अत: समय की नजाकत को मद्देनजर रखते हुए आज आवश्यकता इस बात की है कि युवा पूरी भावों उर्जा के साथ युवा सम्मेलन से संबंद्घ अध्ययन सामग्रियांे को गूढ़ता गंभीरता के साथ आत्मसात कर समाज व्याप्त नकारात्मक शक्तियों को धता बताते हुए अपना प्राप्य वसूल लें. इस कड़ी में बताते चलें कि सम्मेलन में समागत प्रतिभागियों को दो बड़े समूहों में विभक्त कर अध्ययन सत्र से जोड़कर विषय प्रवेश कराया गया. मौके पर राकेश कुमार, शंभूषरण सहनी, वीरबहादुर राय, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, राजेश रौशन इतिश्री, नीलू, प्रीति, डोली, आशुतोष आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
तीन दिवसीय युवा सम्मेलन मदुदाबाद में प्रारंभ
फोटो फरवार्ड :::::::मोहीउद्दीन नगर, प्रतिनिधि . क्षेत्रीय बहाई परिषद बिहार एवं झारखंड के सौजन्य से कलस्टर विकास समिति, शाहपुर पटोरी द्वारा पंद्रह से तीस वर्ष के युवाओं के लिए ग्लोरियस पब्लिक स्कूल मदुदाबाद में बुधवार को तीन दिवसीय युवा सम्मेलन का आयोजन प्रारंभ हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता कलस्टर विकास सहयोगी अनूप कुमार सिंह व संचालन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement