25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजेंद्र, नवल, रामचंद्र, संजय व संध्या को डीपीओ की जिम्मेवारी

वरीयता के आधार पर डीइओ पद पर यथावत रहेंगे बीके ओझाप्रतिनिधि, समस्तीपुर शिक्षा विभाग ने अपने पुराने निर्णय को वापस ले लिया है. अब जिले में मात्र एक डीइओ की तैनाती की गयी है. वहीं अतिरिक्त तीन डीइओ को डीपीओ व डीपीओ को पीओ के पद पर तैनाती की गयी है. इसके अलावा जिले में […]

वरीयता के आधार पर डीइओ पद पर यथावत रहेंगे बीके ओझाप्रतिनिधि, समस्तीपुर शिक्षा विभाग ने अपने पुराने निर्णय को वापस ले लिया है. अब जिले में मात्र एक डीइओ की तैनाती की गयी है. वहीं अतिरिक्त तीन डीइओ को डीपीओ व डीपीओ को पीओ के पद पर तैनाती की गयी है. इसके अलावा जिले में तैनात डीपीओ का स्थानांतरण भी किया गया है. जानकारी के अनुसार इन सभी पदाधिकारियों की तैनाती वर्ष 2007 की संयुक्त वरीयता सूची के आधार पर की गयी है. विदित हो कि पूर्व के दिनों में जिले में चार डीइओ बनाये गये थे. सोमवार को विभाग ने वरीयता सूची के आधार पर नये पदाधिकारियों की पोस्टिंग करते हुए अधिसूचना जारी कर दी है. राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के अवर शिक्षा संवर्ग के शिक्षकों का बिहार शिक्षा सेवा संवर्ग में संविलियन के बाद वरीयता सूची जारी की है. जारी अधिसूचना के मुताबिक क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक दरभंगा के पद पर अब्दुल वासित (2318/07), डीइओ के पद पर ब्रजेश कुमार ओझा (2474/07), डीपीओ के पद पर राजेंद्र कुमार मिश्र (2722/07), नवल किशोर झा (2786/07), रामचंद्र मंडल (2916/07), संजय कुमार चौधरी व कुमारी संध्या (3035/07) की तैनाती की गयी है. वहीं पूर्व से तैनात पीओ अजय कुमार झा को यथावत तथा डीपीओ संजय कुमार को पीओ के रूप में जिले में तैनाती की गयी है. इसके अलावा पीओ पद पर विनय कुमार, विजय कुमार, शिवचंद्र बैठा की भी तैनाती की गयी है. वहीं डीपीओ वीरेंद्र कुमार सिंह को जहानाबाद का पीओ, डीपीओ नीता कुमारी पांडेय को मुजफ्फरपुर व डीपीओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता को आरडीडीइ कार्यालय पटना में पीओ के पद पर तैनाती की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें