हिंदी और अंग्रेजी में लिखे जायेंगे चल टिकट परीक्षक और गार्ड के नाम कार्यालय की मोहरें भी हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगी प्रतिनिधि, समस्तीपुर अब ट्रेन में चलने वाले चल टिकट परीक्षक, निरीक्षक और गार्ड (रनिंग स्टाफ) आदि की लापरवाही नहीं चलेगी़ उन्हें हर हाल में द्विभाषी नाम पट्टिका का प्रयोग करना ही होगा़ नाम पट्टिका पर रनिंग स्टाफ का नाम व पदनाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में अनिवार्य रूप से लिखा जायेगा़ इसके लिए रेल प्रशासन ने संबंधित विभागों में आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिया है़ ट्रेनों में चलने वाले अधिकतर चल टिकट परीक्षक, निरीक्षक और गार्ड आदि अपने नाम पट्टिका पर सिर्फ अंग्रेजी में ही अपना नाम और पद नाम लिखकर चलते है़ लेकिन, हिंदी भाषी क्षेत्र होने के चलते अधिकतर यात्रियों को परेशान होती है़ वे चाहकर भी संबंधित रेलकर्मियों का नाम और पद नाम आदि नहीं जान पाते है़ं जबकि, रेल प्रशासन ने आम यात्रियों की सुविधा लिए ही नाम पट्टिका की अनिवार्य व्यवस्था की है़ इधर, मिल रही शिकायतों को रेलवे प्रशासन ने गंभीरता से लिया है़ उसने राजभाषा हिंदी के जरिये आम यात्रियों से सीधे जुड़ने की कवायद तेज कर दी है़ रनिंग स्टाफ की नाम पट्टिका और द्विभाषी नाम और पदनाम की निगरानी शुरू हो गयी है़ अब कार्यालयों में उपयोग में लाये जाने वाली मुहरें भी हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी़ ताकि, रेलकर्मियों को भी सहूलियत मिल सके़
BREAKING NEWS
Advertisement
द्विभाषी होगी रनिंग स्टाफ की नाम पट्टिका
हिंदी और अंग्रेजी में लिखे जायेंगे चल टिकट परीक्षक और गार्ड के नाम कार्यालय की मोहरें भी हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगी प्रतिनिधि, समस्तीपुर अब ट्रेन में चलने वाले चल टिकट परीक्षक, निरीक्षक और गार्ड (रनिंग स्टाफ) आदि की लापरवाही नहीं चलेगी़ उन्हें हर हाल में द्विभाषी नाम पट्टिका का प्रयोग करना ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement