प्रतिनिधि, रोसड़ा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुली में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों की कमी से पढ़ाई नहीं होने को लेकर विद्यालय में तालाबंदी कर हो हंगामा मचाया. विद्यालय के खुलने के समय में ही तालाबंदी कर दिया. बाद में ग्रामीणों के आने एवं उप प्रमुख सुरेंद्र दास के समझाने बुझाने पर शिक्षकों की कमी को जल्द पूरा करवाने के आश्वासन पर करीब 5 घंटे बाद स्कूल का ताला खोला गया. छात्र एक शिक्षक के गलत रवैये को लेकर उनके स्थानांतरण की भी मांग कर रहे थे. जानकारी के अनुसार विद्यालय में करीब एक हजार से अधिक बच्चे नामांकित है. परंतु शिक्षकों की संख्या मात्र 7 है. इसमें एक एचएम हैं. स्कूल के छात्र सुनील कुमार, नीतीश कुमार, धीरज कुमार, अनिल कुमार, वेद प्रकाश, सुशील कुमार, मुरारी कुमार, हीरालाल, वंशीधर कुमार आदि ने बताया कि 7 शिक्षकों में एक को दूसरे जगह प्रतिनियुक्त कर दिया है. दो शिक्षक विद्यालय के कार्य से प्राय: बाहर रहते हैं. एचएम भी अपने काम में व्यस्त रहती है. तीन बचे शिक्षक से ही पठन पाठन का कार्य लिया जाता है. जिस कारण पढाई पूरी नहीं हो पाती है. इस बार से 9वीं कक्षा में नामांकन लिया गया है. इसमें 14 नामित छात्र हैं. परंतु आजतक पढ़ाई तो दूर उपस्थिति भी नहीं बनायी गयी है. वहीं एक शिक्षक रजनीश छात्रों को धमकी देते हैं. छात्रों ने बताया कि दीपावली से पूर्व भी इन समस्याओं को लेकर तालांबदी की गयी थी. इसमें बीइओ के द्वारा सप्ताह के अंदर शिक्षकों की कमी पूरी करने का आश्वासन दिया. परंतु आज तक कुछ भी नहीं हुआ. अंतत: छात्रों ने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर पुन: तालाबंदी करने की बात कही है. एचएम उषा कुमारी ने बताया कि शिक्षक की कमी को लेकर कई बार वरीय अधिकारियों को पत्र भेजा गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
शिक्षकों की कमी को लेकर छात्रों ने विद्यालय में जड़ा ताला
प्रतिनिधि, रोसड़ा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुली में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों की कमी से पढ़ाई नहीं होने को लेकर विद्यालय में तालाबंदी कर हो हंगामा मचाया. विद्यालय के खुलने के समय में ही तालाबंदी कर दिया. बाद में ग्रामीणों के आने एवं उप प्रमुख सुरेंद्र दास के समझाने बुझाने पर शिक्षकों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement