23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे की लत ने मां ममता भी भुलाया

रोसड़ा : पियक्कड़ और मनबढ़ू किस्म का रहने के कारण पैसे व जमीन की खातिर पुत्र ने अपनी मां की हत्या चाकू घोंप कर कर दी. हत्या के बाद गांव में तहत तरह की चर्चाएं होने लगी. गांव के लोग कहते हैं कि भिरहा निवासी जागेश्वर राय का पुत्र भिखारी राय उर्फ करुणानिधि एकलौता होने […]

रोसड़ा : पियक्कड़ और मनबढ़ू किस्म का रहने के कारण पैसे व जमीन की खातिर पुत्र ने अपनी मां की हत्या चाकू घोंप कर कर दी. हत्या के बाद गांव में तहत तरह की चर्चाएं होने लगी. गांव के लोग कहते हैं कि भिरहा निवासी जागेश्वर राय का पुत्र भिखारी राय उर्फ करुणानिधि एकलौता होने के कारण बचपन से ही दारू का सेवन करने लगा.

ज्यादा दारू पीकर गांव में भी कभी कभी हंगामा करता रहता था. कुछ दिन पहले एनजीओ से मिलकर शौचालय बनाने का भी कार्य भिखारी ने किया था. जानकारी के अनुसार घटना से एक सप्ताह पूर्व पिता ने मां बेटे के बीच के झंझट को सुलझाकर बेटा को खेतीबारी करने की सलाह दी थी. बेटा मां के प्रति आक्रोशित रहा करता था. मां ने बेटे के रवैये क ो देखकर पोता के नाम से जमीन कर दी थी. इस कारण भिखारी को जमीन बेचने का अधिकार खत्म हो गया था.

भिखारी हर हाल में जमीन को बेचकर पैसा अपने पास लेना चाहता था. इससे तिलमिलाकर मां के ऊपर चाकू से प्रहार कर दिया. बताया जाता है कि घटना के दिन भिखारी ने पत्नी से भी झगड़ा किया था. इधर, पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

साथ ही आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. चौकीदार अशोक दास के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बता दें कि गुरुवार की संध्या भिरहा गांव में पुत्र ने मां क ी हत्या कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें