13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्सपायर बीज को लेकर किसानों ने किया हंगामा

सिंघिया : प्रखंड परिसर में किसानों के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी मक्का के एक्सपायरी बीज का पैकेट देखकर हंगामा करना शुरू कर दिया. किसानों का कहना था कि सुभाष चौक स्थित सरकार के द्वारा नामित थोक दुकानदारों के द्वारा कई सप्ताह से किसानों के बीच दिघरा पूसा के शंकर कृषि केंद्र के नाम से पर्ची […]

सिंघिया : प्रखंड परिसर में किसानों के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी मक्का के एक्सपायरी बीज का पैकेट देखकर हंगामा करना शुरू कर दिया. किसानों का कहना था कि सुभाष चौक स्थित सरकार के द्वारा नामित थोक दुकानदारों के द्वारा कई सप्ताह से किसानों के बीच दिघरा पूसा के शंकर कृषि केंद्र के नाम से पर्ची कृषि हरियाली केंद्र के मालिक के द्वारा एनएससी मक्का एवं मसूर का एक्सपायरी बीज बेचा जा रहा था़

इसी बीच क्योटहर गांव के संजय साहु की पत्नी कविता देवी ने बीज खरीद कर 12 नवंबर को अपने घर ले गयी़ उसके पति ने बीज के पैकेट पर पैकिंग की तारीख 13 दिसंबर 13 वेलिड अप टू 12 सितंबर 2014 लिखा देखकर आसपास के किसानों एवं किसान सलाहकार को बताते हुए यह जानकारी जनप्रतिनिधि को भी दी़

प्रखंड परिसर में किसानों ने बीएओ से बताया कि सर हम लोग बरबाद हो गये. साल भर में हमलोगों को एक ही फसल होती है़ आपके द्वारा अधिकृत दुकानदार से एनएससी बीज खरीदकर वह बीज अंकुरित नहीं हुआ़ बीएओ केशव कुमार ने बताया कि दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें