फोटो फारवार्ड ::::: भिरहा में बच्चा बाबू की जयंती समारोहपूर्वक संपन्न प्रतिनिधि, रोसड़ा रामाश्रय राय उर्फ बच्चा बाबू सिर्फ विधायक ही नहीं बल्कि कर्मयोगी समाजसेवी भी थे़ वकालतखाना से विधानसभा के सफर के दौरान भी वे अपनी मातृभूमि के विकास-विस्तार के लिए सदा तत्पर रहे़ यह बातें यूआर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य प्रो़ फूलेंद्र कुमार राय ने प्रखंड के भिरहा गांव में पूर्व विधायक रामाश्रय राय उर्फ बच्चा बाबू के जयंती समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही़ स्व़ राय के पैतृक गांव में समारोहपूर्वक मनायी गयी जयंती समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षाविद् रामविलास राय ने कहा कि छात्र जीवन से ही सामाजिक कायार्ें में खुलकर सहयोग करना बच्चा बाबू की आदतों में शामिल था़ वर्ष 1951 में गांव में सर्वप्रथम इन्हीं के प्रयास से पुस्तकालय की स्थापना हुई थी़ वर्ष 1987 से आजीवन वे दरभंगा अधिवक्ता संघ के महासचिव रहे़ इसके अलावा उन्होंने राज्य कृषि उद्योग निगम के अध्यक्ष पद को भी सुशोभित किया था़ समारोह को फूलेन्द्र कुमार चौधरी, प्रो़ संतोष कुमार राय, रामनंदन राय, रामसेवक राय आदि ने संबोधित करते हुए बच्चा बाबू के प्रति श्रद्घा जतायी़ मौके पर उपस्थित रमेशचन्द्र राय, कृष्ण कन्हैया राय, चन्द्रचूड़ राय, प्रो़ शिशिर कुमार राय, रामशंकर राय, धर्मेंद्र कुमार, गणेश राय आदि ने भी गांव के सपूत स्व़ राय की प्रतिमा पर श्रद्घासुमन अर्पित किये़
BREAKING NEWS
Advertisement
छात्र जीवन से ही सामाजिक कायार्ें में रहे बच्चा बाबू
फोटो फारवार्ड ::::: भिरहा में बच्चा बाबू की जयंती समारोहपूर्वक संपन्न प्रतिनिधि, रोसड़ा रामाश्रय राय उर्फ बच्चा बाबू सिर्फ विधायक ही नहीं बल्कि कर्मयोगी समाजसेवी भी थे़ वकालतखाना से विधानसभा के सफर के दौरान भी वे अपनी मातृभूमि के विकास-विस्तार के लिए सदा तत्पर रहे़ यह बातें यूआर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य प्रो़ फूलेंद्र कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement