31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रबी महोत्व में कृषकों को मिला प्रशिक्षण

फोटो फारवार्ड :::: किसानों ने किया बीज क्रय, मिलेगा उपादानदलसिंहसराय. कृषि विभाग ने प्रखंड परिसर में बुधवार को रबी महोत्सव सह किसान जागरुकता महाभियान का आयोजन किया. उद्घाटन बीडीओ चंद्रमोहन पासवान ने किया. पूसा आरएयू के पहुंचे वैज्ञानिक डा. राजीव कुमार अस्थाना, पौध सर्वेक्षण विशेषज्ञ डा. अवधेश कुमार पटेल, कृषि परामर्शी अजय कुमार यादव, आत्मा […]

फोटो फारवार्ड :::: किसानों ने किया बीज क्रय, मिलेगा उपादानदलसिंहसराय. कृषि विभाग ने प्रखंड परिसर में बुधवार को रबी महोत्सव सह किसान जागरुकता महाभियान का आयोजन किया. उद्घाटन बीडीओ चंद्रमोहन पासवान ने किया. पूसा आरएयू के पहुंचे वैज्ञानिक डा. राजीव कुमार अस्थाना, पौध सर्वेक्षण विशेषज्ञ डा. अवधेश कुमार पटेल, कृषि परामर्शी अजय कुमार यादव, आत्मा निदेशक केके प्रसाद समेत अन्य ने संबोधित किया. साथ ही रबी मौसम में लगने वाले फसलों की तकनीकी व वैज्ञानिक जानकारी दी गयी. साथ ही श्रीविधि, जीरो टीलेज आदि विधियों के बारे में भी जानकारी दी गयी. साथ ही किसानों ने फसल बीज का क्रय भी किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीता राम महतो व संचालन बीएओ मो. फैयाजुल हक ने किया. मौके पर डा. अरविंद ज्योति आदि मौजूद थे. बीएओ ने बताया कि प्रखंड में श्रीविधि से 215, जीरो टीलेज से 550 एकड़, मक्का 90 एकड़ व अंतरवर्ती मक्का 275 एकड़ में लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें