24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेहंदी प्रतियोगिता में इशरत ने मारी बाजी

फोटो संख्या : 1 /इमोहीउद्दीननगर. प्रतियोगिता से बच्चों के बौद्घिक स्तर में वृद्घि होती है. प्रतिस्पर्द्धा की भावना जागृत होकर मस्तिष्क को शक्तिशाली बनाता है. यह बातें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो. शमसाद ने कही. मौका था स्थानीय मदरसा नसीरून निशा में आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता का. बुधवार की सुबह प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए बच्चियों को […]

फोटो संख्या : 1 /इमोहीउद्दीननगर. प्रतियोगिता से बच्चों के बौद्घिक स्तर में वृद्घि होती है. प्रतिस्पर्द्धा की भावना जागृत होकर मस्तिष्क को शक्तिशाली बनाता है. यह बातें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो. शमसाद ने कही. मौका था स्थानीय मदरसा नसीरून निशा में आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता का. बुधवार की सुबह प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए बच्चियों को धैर्य व आत्म विश्वास से कार्य करने की सलाह दी. इस अवसर पर मदरसा के सचिव आफताब अहमद खान ने प्रतिभागियों को मेहंदी उपलब्ध कराये. नियमित रूप से मदरसा में तालीम लेने के लिए आने वाली छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लेते हुए अपने हाथों में मेहंदी कला के एक से एक नमूने बनाने तल्लीन हो गयी. आधे घंटे तक चली इस प्रतियोगिता के बाद निर्णनायक लघु कथाकार मृदुल ने कला के आधार पर निर्णय सुनाया. प्रथम पुरस्कार ईशरत परवीन द्वितीय लाडली और तृतीय पुरस्कार के लिए नरगिस खातून के नाम की घोषणा की. वहीं नजमा खातून, सना परवीन, तैयबा नसरीन व मुस्कान को सांत्वना पुरस्कार मिला. चयनित प्रतिभागियों को मौलवी शमीम अहमद ने लेखन सामग्रियां प्रदान की. मौके पर मो. आकिर, मो. एनामत आलम, मो. नफीस, मो. जावेद, मो. तालिब, मो. एहसान, मो. अरमान, चांदनी खातून, नासरीन खातून, समीदा खातून, शाबरीन खातून, सूबी खातून, साजिया, रानी खातून, मुस्कान खातून आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें