फोटो फारवार्ड ::::::एक व्यक्ति व गाय भी झुलसीप्रतिनिधि, वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र के गोही गांव में हुए अगलगी की घटना में दूध सेंटर व तीन घर जलकर राख हो गये. वहीं गाय को बचाने के क्र म में एक व्यक्ति भी गाय संग झुलस गया. घटनास्थल से प्राप्त समाचार के अनुसार उक्त गांव में गोही दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति का सेंटर समिति के सचिव अविनाश कुमार ठाकुर के घर के दरवाजे पर स्थापित था. सोमवार की रात्रि उसमें अचानक आग लग गयी. श्री ठाकुर की जबतक नींद टूटती सेन्टर जल चुका था व आग उनके घर को अपने लपेट में ले चुका था. उसने अपने पत्नी व बेटी को बाहर निकाला फिर घर में बंधे दो गाय को निकालने घर में घुसे एक को तो निकाल लिया परंतु दूसरे को निकालने में गाय समेत स्वयं भी झुलस गये. इस अगलगी में समिति का सभी कागजात, किसानों को देने वास्ते समिति का 20000 हजार रु पये व तंबाकू व्यवसायी द्वारा दिया गया 36000 रुपये भी जलकर राख हो गये. साथ ही जब तक ग्रामीण इस आग पर काबू पाते तब तक बगल के निलेश कुमार ठाकुर व रूकेश कुमार ठाकुर का घर तथा कैलाश ठाकुर का बथान भी इसमें जलकर राख हो गये. पीडि़त परिवार को सांत्वना देने स्थानीय पैक्स अध्यक्ष विपिन कुमार ठाकुर, मिथिला दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति लिमिटेड समस्तीपुर के अध्यक्ष श्याम सुंदर ठाकुर, पथ प्रभारी राम सुफल देव आदि पहुंचे. झुलसे व्यक्ति का इलाज निजी चिकित्सालय में चल रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
अगलगी में दुग्ध सेंटर व तीन घर जलकर राख
फोटो फारवार्ड ::::::एक व्यक्ति व गाय भी झुलसीप्रतिनिधि, वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र के गोही गांव में हुए अगलगी की घटना में दूध सेंटर व तीन घर जलकर राख हो गये. वहीं गाय को बचाने के क्र म में एक व्यक्ति भी गाय संग झुलस गया. घटनास्थल से प्राप्त समाचार के अनुसार उक्त गांव में गोही दुग्ध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement