समस्तीपुर : भीषण गर्मी के बाद बढ़ती पेयजल समस्याओं ने जिले के लोगों को काफी रुलाया है. इसके समाधान के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने जिले में इंडिया थ्री मार्क 3 चापाकलों को ठीक करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य छेड़ रखा है. इस संभर्द में कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवस्थित मार्क 3 के 6 हजार से अधिक चापकलों को दुरुस्त किया जा चुका है. मार्क 3 चापाकलों की गुणवता के कारण इस बार इसपर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. ऐसे चापाकल जिसपर चबूतरा नहीं बना हुआ है.
उसके लिए भी विभाग ने प्रक्रिया आरंभ कर दी है. चबूतरा रहित चापाकल से पेयजल में अशुद्धियां की उपस्थिति की संभावना ज्यादा हो जाती है.