समस्तीपुर : पटना से जयनगर आने वाली 15550 पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया है. 14 फरवरी से यह ट्रेन अब अपने नये समय सारिणी के अनुसार समस्तीपुर जंक्शन आयेगी. नये समय के अनुसार इसके आने की अवधि 50 मिनट पहले कर दी गयी है. संध्या 6.50 में यह ट्रेन समस्तीपुर जंक्शन आयेगी.
जहां 20 मिनट के ठहराव के बाद रात 7.10 बजे समस्तीपुर से रवाना कर दिया जायेगा. पहले इस ट्रेन के आने का समय रात 7.40 बजे था. नये समय सारिणी में इसके ठहराव के समय भी कम कर दी गयी है. पहले यह ट्रेन 25 मिनट समस्तीपुर जंक्शन पर रुकती थी. जिसे घटाकर 20 मिनट कर दिया गया है.
समस्तीपुर से रवाना होने के बाद दरभंगा जंक्शन पर यह रात के 8 बजे, सकरी 8.35 बजे, मधुबनी 8.55 बजे व जयनगर रात 9.50 में पहुंचेगी. पहले यह ट्रेन जयनगर रात के 11 बजे पहुंचती थी. इधर, 55513 समस्तीपुर-जयनगर सवारी गाड़ी व 75210 जयनगर-समस्तीपुर डेमू सवारी गाड़ी के समय में भी बदलाव किया गया है.
समस्तीपुर जंक्शन से दोनों ट्रेन नियमित समय पर आयेगी व जायेगी. मगर 55513 सवारी गाड़ी का समय सकरी व जयनगर के बीच बदल दिया गया है. इसी तरह 75210 डेमू सवारी गाड़ी का समय भी खजौली व पंडौल के बीच बदला गया है.