समस्तीपुर : जिलों में आसमान में हल्के बादल आ सकते हैं. हालांकि मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. अगले तीन दिनों के लिए जारी पूर्वानुमान की अवधि में अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने का अनुमान है.
डाॅ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि इस अवधि में औसतन 8-10 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से मुख्यत: पछिया हवा चल सकती है. हालांकि 8-9 फरवरी में पूरवा हवा चलने का अनुमान है.
मौसम के मिजाज को भांपते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने गरमा मौसम की सब्जियों की बुआई के लिए मौसम को अनुकूल बताया है. पिछात बोयी गई गेहूं की फसल में जिंक की कमी के लक्षण दिखाई देने पर 2.5 किलोग्राम जिंक सल्फेट, 1.25 किलोग्राम बुझा चूना एवं 12.5 किलोग्राम युरिया को 500 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टेयर की दर से 15 दिन के अन्तराल पर दो बार छिड़काव करने का सुझाव दिया गया है.
अरहर की फसल में फल मक्खी कीट की निगरानी करें. इस कीट से बचाव के लिए करताप हाईड्रोक्लोराइड दवा 1.5 मिली प्रति लीटर पानी की दर से घोलकर छिड़काव करने को कहा गया है. बता दें कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 0.6 डिग्री अधिक है. इसी तरह न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक है.