10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झीलों में सुधार के लिए विवि में बनी ड्राफ्ट पॉलिसी : दीपक

पूसा : डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित विद्यापति सभागार में अंतरराष्ट्रीय आद्र दिवस के अवसर पर ब्रेन स्टॉर्मिंग कार्यशाला हुई. मुख्य अतिथि बिहार सरकार के वन संरक्षण एवं पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि झीलों में सुधार के लिए विवि में ड्राफ्ट पॉलिसी तैयार कर […]

पूसा : डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित विद्यापति सभागार में अंतरराष्ट्रीय आद्र दिवस के अवसर पर ब्रेन स्टॉर्मिंग कार्यशाला हुई. मुख्य अतिथि बिहार सरकार के वन संरक्षण एवं पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि झीलों में सुधार के लिए विवि में ड्राफ्ट पॉलिसी तैयार कर लिया गया है. इससे राज्य के जल-जमाव वाले चौर के अलावा नदी व झील को रूपांतरित कर किसानों को जोड़ने का प्रयास किया जाना है.

भूमि के संरक्षण एवं पुनर्जीवन पर चिंतन-मंथन करते हुए कार्यशाला में प्रधान सचिव श्री सिंह ने कहा कि मानव जीवन का संबंध नदी व झील से ऐतिहासिक रूप से रहा है. कुलपति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उड़ीसा के चिलका झील के संरक्षण में भी कुलपति डॉ श्रीवास्तव की महती भूमिका है.
किसानों को सामान्य खेती से ज्यादा मुनाफा जलजमाव वाले भूमि से दिलाने का सार्थक कदम उठाने का प्रयास किया जा रहा है. अध्यक्षता करते हुए कुलपति डॉ रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित व संरक्षित रखने में नदी व झीलों की अहम भूमिका है. दुर्भाग्य की बात है कि कई दशकों से झीलों के प्रति सजगता नहीं रही है. जिस कारण जंगल से तीन गुना अधिक गति से झीलों का विनाश ही होता रहा है.
कार्यशाला को बिहार सरकार के संयुक्त निदेशक सुरेंद्र कुमार सिंह एवं सुमन कुमार ने भी संबोधित कर वैज्ञानिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. आधार विज्ञान एवं मानविकी संकाय के डीन डॉ सोमनाथ राय चौधरी ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यशाला की विषय वस्तु की प्रस्तुत किया. धन्यवाद ज्ञापन डीन सीएई डॉ अम्बरीश कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें