शहर में गूंजते रहे मांगों से जुड़े नारे
समस्तीपुर : राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत बुधवार को वामदलों व श्रमिक संगठनों ने जगह-जगह सड़क जामकर विरोध जताया़ रोसड़ा में रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया़ सड़क जाम के कारण आमलोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हुई़ मांगों के समर्थन में शहर में जुलूस निकाला गया़ सीटू जिला कमेटी के नेतृत्व में निकाले गये जुलूस में सीटू के यूनियन परिवहन मजदूर यूनियन, बीएसएसआर यूनियन, मिड-डे-मील, परिवहन मित्र, निर्माण कामगार, आंगनबाड़ी, रिक्शा-ठेला चालक,निजी सुरक्षा गार्ड, अखिल भारतीय फेडरेशन की जिला इकाई, अपराजपत्रित कर्मचारी महासंघ शामिल हुआ़
जुलूस शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरकर कर्पूरी स्मारक स्थल पहुंच धरना में तब्दील हो गया़ धरना के कारण समस्तीपुर-मुसरीघरारी पथ जाम हो गया़ आंदोलनकारी श्रम विरोधी कानून, एनआरसी, सीएबी, सीसीए, मंहगाई,बेरोजगारी, रेलवे के निजीकरण, पेट्रोलियम के निजीकरण आदि का विरोध कर रहे थे़ धरना की अध्यक्षता सीटू जिला कमेटी के अध्यक्ष रघुनाथ राय, एटक के सुधीर कुमार देव तथा एक्टू के जीवछ पासवान संयुक्त रूप से कर रहे थे़ धरना को मनोज कुमार गुप्ता, डॉ़ अजय कुमार, अनुपम कुमार, एसएएम इमाम, संजय कुमार, श्याम सुन्दर रसोइया, रामप्रकाश यादव, पूनम, पूजा ने संबोधित किया़