दोनों स्टेशनों की हो जायेगी किलेबंदी, तैयारी शुरू
समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल स्टेशनों की सख्त सुरक्षा के लिये इंटीग्रेटड स्टेशन सिक्यूरिटी सिस्टम से लैस करने जा रहा है. इसके लिये पहले चरण में मंडल के दो स्टेशन समस्तीपुर व रक्सौल को चयनित किया गया है. यहां यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली से लैस हो जायेगी. दोनों स्टेशनों पर अवैध आवाजाही को रोकने के लिये दोनों जंक्शनों की किलाबंदी कर दी जायेगी. जिससे सिर्फ स्टेशन के मुख्य द्वार को छोड़कर किसी भी जगह से आमलोग स्टेशनों में प्रवेश नहीं कर सके.
फिलहाल इसके लिये दरभंगा स्टेशन को भी चयनित किया जाना था मगर समपार फाटक के नजदीक होने के कारण इस स्टेशन की घेराबंदी करना मुमकिन नही हैं. आइएसएस प्रणाली के तहत इन दोनों स्टेशनों को हेंड हेंडल मेटल डिटेक्टर की सुविधा से लैस किया जायेगा. इसके अलावा दोनों स्टेशनों के मुख्य द्वार पर भी मेटल डिटेक्टर भी लगाये जायेंगे. फिलहाल आरपीएफ की ओर से 20 मेटल डिटेक्टर रक्सौल सहित सभी 8 पोस्ट को उपलब्ध करा दिया गया है.
वहीं, डीएफएमडी लैस करने का काम भी जल्द शुरू हो जायेगा. आइएसएस प्रणाली के तहत समस्तीपुर स्टेशन पर गाड़ियों को प्रवेश के समय ही है स्कैनिंग कर दी जायेगी. इसके अलावा प्लेटफार्म संख्या 1 पर 2 लगेज स्कैनर व प्लेटफार्म संख्या सात के प्रवेश द्वार के पास एक लगेज स्कैनर लगाया जायेगा.