समस्तीपुर : सदर अस्पताल में पीपी मोड पर चल रहे डायलिसिस केंद्र में पैसा देने के बावजूद मरीजों को समुचित सुविधा नहीं मिल रही है़ डायलिसिस केंद्र मेंं विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था काफी खराब है. मंगलवार की सुबह सात मरीजों का डायलिसिस हो रहा था, उसी समय बिजली चली गयी.
जेनेरेटर में भी तेल नहीं था. इससे 20 मिनट तक मरीजों का डायलिसिस रुका रहा. इससे आक्रोशित मरीजों के परिजनों ने हंगामा किया.मंगलवार की सुबह सात मरीजों का डायलिसिस चल रहा था. इसी बीच जेनेरेटर में तेल खत्म हो गया, जिससे डायलिसिस बीच में ही रोक दिया गया. मरीज के परिजनों का बताया कि टेक्निशियन जेनेरेटर में तेल भरवाने के बजाय बिजली के आने का इंतजार कर रहे थे. करीब 20 मिनट के बाद मरीज के परिजन आक्रोशित हो गये.