सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदापट्टी में शनिवार की दोपहर एक युवक द्वारा गांव की ही एक किशोरी के घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ एवं जबरन दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत पीड़िता की मां के बयान पर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि शनिवार की दोपहर गांव के ही अर्जुन पोद्दार के पुत्र सन्नी कुमार तीन अन्य युवकों के साथ दो बाइक पर सवार होकर उनके घर पर आ धमका. इस बीच तीन युवक पिस्तौल के साथ उनके दरवाजे पर खड़ा रहे. वहीं सन्नी कुमार उनके घर में घुसकर उनकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ एवं जबरन दुष्कर्म का प्रयास करने लगा.
उनकी पुत्री के शोर मचाने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग जुट गए. ग्रामीणों ने आरोपित युवक को पकड़ लिया. बाद में पकड़े गए आरोपित युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया. प्राथमिकी में पीड़िता की मां ने यह भी कहा है कि उक्त युवक पूर्व में भी उनकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास करता रहा है.