कल्याणपुर : फुलहारा गांव निवासी हरेकृष्ण खां के नाती के तिलक फलदान में जारी आर्केस्ट्रा में चली गोली से युवक घायल हो गया. जख्मी युवक पहचान गांव के ही सोहन शर्मा के पुत्र राजन कुमार के रूप में की गयी है. ग्रामीणों की मदद से उसे इलाज के लिए समस्तीपुर के निजी क्लिनिक में भर्ती […]
कल्याणपुर : फुलहारा गांव निवासी हरेकृष्ण खां के नाती के तिलक फलदान में जारी आर्केस्ट्रा में चली गोली से युवक घायल हो गया. जख्मी युवक पहचान गांव के ही सोहन शर्मा के पुत्र राजन कुमार के रूप में की गयी है. ग्रामीणों की मदद से उसे इलाज के लिए समस्तीपुर के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है.
जहां उसका इलाज जारी है. इस घटना में एक अन्य युवक को भी गोली लगने की चर्चा है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि तिलक फलदान के मौके पर आर्केस्ट्रा कार्यक्रम चल रहा था. जैसे-जैसे कार्यक्रम परवान चढ़ता गया गीत-संगीत का दौर गहराता गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मंच से जैसे ही नथुनिये पे गोली मारे… गाना शुरू हुआ एक युवक तमंचे के साथ मंच पर चढ़ आया.
कुछ लोगों ने उसे नीचे उतारने का प्रयास किया परंतु वह उसकी बात नहीं मानते हुए तमंचे के साथ ही डांस करने लगा. लोगों की माने, तो आशंकित लोग उसे नीचे उतरने का अनुरोध कर ही रहे थे, इसी बीच राजन मंच से उसे नीचे उतारने के लिए पास चला गया. बताया जा रहा है कि इसी बीच लोडेड तमंचे से गोली फायर हो गया जो उसके हाथ को छेदते हुए पेट में जा धंसी.
जिससे वह मौके पर ही लहुलूहान होकर गिर गया. घटना के बाद स्थल पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. लोग घायल को इलाज के लिए ले गये. मौके का फायदा उठाकर तमंचे वाला युवक मौके से फरार हो गया. जिसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है. थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह का बताना है कि घटना के बारे में पुलिस को किसी भी पक्ष के द्वारा सूचना नहीं दी गयी है. सूचना मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.