ओपीडी के आसपास गुरुवार को काफी संख्या में मंडरा रहे थे दलाल
Advertisement
सदर अस्पताल परिसर से दलालों को खदेड़ा
ओपीडी के आसपास गुरुवार को काफी संख्या में मंडरा रहे थे दलाल स्वास्थ्य प्रबंधक ने कई महिलाओं को अस्पताल परिसर से निकाला सदर अस्पताल में डीएम के आदेश पर कई जगह है सीसीटीवी कैमरे समस्तीपुर : सदर अस्पताल परिसर में दलालों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने अभियान चला रखा है. […]
स्वास्थ्य प्रबंधक ने कई महिलाओं को अस्पताल परिसर से निकाला
सदर अस्पताल में डीएम के आदेश पर कई जगह है सीसीटीवी कैमरे
समस्तीपुर : सदर अस्पताल परिसर में दलालों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने अभियान चला रखा है. दलाल किस्म के लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. उन्हें अस्पताल परिसर में देखते ही अस्पताल प्रशासन को सूचित करने का आदेश दिया गया है.
गुरुवार को स्वास्थ्य प्रबंधक विश्वजीत रामानंद ने ओपीडी परिसर में कई महिलाओं की संदिग्ध गतिविधि को देखते आइंदा बेवजह अस्पताल परिसर में देखे जाने पर पुलिस के हवाले कर दिये जाने की चेतावनी देकर उन्हें परिसर से भगवाया.
सदर अस्पताल में दलालों की जमावड़े की शिकायत पर जिलाधिकारी ने उनपर लगाम लगाने का सख्त आदेश दिया था. इसके बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा सदर अस्पताल के ओपीडी, पोस्टमार्टम हाउस, इमरजेंसी, मेन गेट, प्रसव कक्ष के बाहर, आयुष्मान कार्यालय सहित अस्पताल परिसर के 18 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया था.
लेकिन सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के बावजूद दलालों की आवाजाही सदर अस्पताल में बनी हुई रहती है. सदर अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को ये बरगलाकर निजी क्लीनिकों एवं जांच सेंटरों पर पहुंचाते हैं. अस्पताल प्रबंधक विश्वजीत रामानंद ने बताया कि मरीजों के भीड़ में शामिल दलालों को चिन्हित किया जा रहा है. जिनकी गतिविधि से शंका उत्पन्न होती है उन्हें तुरंत अस्पताल परिसर से बाहर कर दिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement