समस्तीपुर : समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के भोला टॉकिज के पास 53 ए गुमटी के पास 55514 जयनगर सवारी गाड़ी व ट्रक के आसपास आने की घटना की जांच शुरू कर दी गयी है. रेल मंडल के सीनियर डीएसओ प्रवीण कुमार के नेतृत्व में गठित टीम को जांच की जवाबदेही डीआरएम ने सौंपी है. मिली जानकारी के अनुसार, घटना को लेकर रिले पैनल व गेट मैन की भूमिका को जांच में शामिल किया गया है. इसके अलावा शंटिंग के दौरान जब ट्रेन में गार्ड व ड्राइवर होते हैं ऐसे में बगैर गेट लॉक के ट्रेन के गुमटी पर पहुंचने व ट्रेन के नहीं रूकने को लेकर भी जांच की जा रही है.
जहां गेट मैन गेट नहीं लॉक कर पाया इसके बाद कैसे ट्रेन क्रॉसिंग तक पहुंच गयी जबकि शंटिंग के दौरान इस पर सवार कर्मियों की जवाबदेही होती है कि वह वॉकी टॉकी पर आगे की वस्तुस्थिति से ड्राइवर को अवगत कराते रहे. हालांकि, शुक्रवार की देर संध्या जंक्शन में परिचालन विभाग से जुड़े कर्मियों को पूछताछ के लिये मंडल कार्यालय बुलाया गया था.
वहीं गुरुवार की देर संध्या सीनियर डीएसओ ने जंकशन पर सभी कर्मियों से पूछताछ की इसके बाद वह रिले पैनल जांच के लिये चले गये. बताते चलें कि बूम क्रॉस कर जाने के बाद ट्रक व सवारी गाड़ी दोनों करीब आ गये थे. जिससे एक बड़ा हादसा होते होते बचा था.