पूसा : डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय को एशिया फेसिफिक ट्रिपल ई-अवाॅर्ड देने के लिए विश्व के चयनित पांच संस्थानों में शामिल किया गया है. यह अवाॅर्ड विश्व का एक सम्मान जनक एवं प्रतिष्ठित पुरस्कार के श्रेणी में आता है, जो उच्च शिक्षा में अभिनव प्रयोग और उत्कृष्टता के लिए दिया जाता है.
इसके लिए विश्व भर के सैकड़ों विश्वविद्यालय में से उत्कृष्ट को चयन कर प्रथम पांच की श्रेणी लाकर खड़ा किया जाता है. कुलपति डॉ रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि विवि को डॉ थार्सटेन किलवे की ओर से पत्र जारी कर यह जानकारी उपलब्ध करायी गयी है. इस विवि को यह सम्मान घरों में कचरे का उपयोग और सौर ऊर्जा के उपयोग से स्वच्छ पर्यावरण के लिए दिया जा रहा है.