वारिसनगर : थाना क्षेत्र के सतमलपुर गांव से एक विवाहिता के अपहरण का मामला सामने आया है. इस संबंध में अपहृता की मां ने बुधवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा गया है कि गत 11 नवंबर की संध्या उसकी पुत्री शौच को निकली थी. देर रात तक वापस घर नहीं लौटी.
खोजबीन के क्रम में पता चला कि थाना क्षेत्र के मटुआ गांववासी विनोद महतो का पुत्र नीतीश कुमार महतो गलत नियत से उसे भगा ले गया है. इस मामले में मटुआ के ही विकाश कुमार व उसकी बहन पर अपहरण में सहयोग करने का आरोप लगाया गया है. थानाध्यक्ष प्रसुनजय कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.
दूसरी ओर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में कतिपय लोगों ने मो. शमद की पत्नी नसीमा खातून को मारपीट कर घायल कर दिया. इस संबंध में पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मो. समीम के अलावा उसकी पत्नी व पुत्री को आरोपित किया गया है. पुलिस जांच में जुटी है.