कार्यकर्ताओं ने जगह- जगह मनायी पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती
समस्तीपुर :समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री और आयरन लेडी से मशहूर स्व. इन्दिरा गांधी की 102वीं जयन्ती समारोहपूर्वक मनाई गई. उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो. अबू तमीम ने की. संबोधित करते हुये मो. तमीम ने कहा कि देश को मजबूत सुदृढ़ बनाने में श्रीमती गांधी के योगदान काफी महत्वपूर्ण था. बंगलादेश के निर्माण में उनकी अहम भूमिका थी.
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व महासचिव रामकलेवर प्रसाद सिंह ने कहा कि श्रीमती गांधी को कभी भुलाया नहीं जा सकता है, उन्हों ने अपने संकल्प से भारत को एक महान राष्ट्र बनाया. मौके पर पूर्व सचिव अमित कुमार सिंह, विजय शंकर शर्मा, सत्यनारायण सिंह, सरोज कुमार सिंह, मोईन अहमद खां, रंजू कुमारी, देविता देवी गुप्ता, एखलाकुर रहमान सिद्दकी, अरविन्द कुमार सिंह, तेज नारायण ठाकुर, विनोद कुमार झा, अशोक साह, सुरेन्द्र कुमार शर्मा, राम विलास राय, कामेश्वर पासवान, मो. अबू तनवीर, मो. मोहिउद्दीन, सुनील पासवान आदि उपस्थित थे. इधर प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से अध्यक्षता डोमन राय ने की. मोके पर अरुण कुमार, विनोद राम, सुरेंद्र राय, मीणा देवी आदि उपस्थित थे. उजियारपुर : प्रखंड के पतैली गांव स्थित पैक्स गोदाम परिसर में इंदिरा गांधी स्मारक स्थल पर मंगलवार को युवा कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 102 वी जयंती मनाया गया.
सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सह पूर्व कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन रामउदार चौधरी ने स्वर्गीय गांधी की जीवन गाथाओं को गिनाते हुए कहा कि हमारे गांव में पैदल मार्च करते हुए पूर्व पीएम रात के समय 9 बजे आई थी. मौके पर प्रदेश सचिव रामकलेवर सिंह, जिला महासचिव मुकेश चौधरी, राम विलास राय, ब्रदी प्रसाद सिंह युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी, सौरभ कुमार, चंदन कुमार, पंकज महतो,कन्हैया चौधरी, हरेराम चौधरी आदि थे. शिवाजीनगर : प्रावि गरीब बसंतपुर में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती कांग्रेस कार्यकर्ता अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में मनी. मौके पर प्रधानाध्यापक मंजू कुमारी मीनु कुमारी, रामसुंदर मंडल, रामशरण मंडल, गंगा प्रसाद सिंह, बाबू साहब आदि उपस्थित थे.