अध्यात्म की बदौलत ज्ञानवान राष्ट्र बनेगा भारत : नित्यानंद
विद्यापतिनगर (समस्तीपुर) : विद्यापतिधाम में आयोजित सांतवां विद्यापति राजकीय समारोह का समापन गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को किया़ इस मौके पर उन्होंने कहा कि विद्यापति भक्ति की अटूट शक्ति के कारण भक्त से भगवान बने़ मिथिला की वाणी में मधुरता होती है जो संपूर्ण जगत को एक प्रेरणा देती है
सामाजिक एकता व देश प्रेम का़दुनिया को भारत ने दिखा दिया कि अनेक धर्मों के बावजूद हम एक हैं. गृहराज्य मंत्री ने कहा कि आस्था व अध्यात्म की बदौलत भारत एक ज्ञानवान राष्ट्र बनेगा़ भारत की मिट्टी दुनिया से आतंकवाद को समाप्त करने में सफल होगी़ उन्होंने कहा कि भारत की बेटिया दुनिया में अपना नाम रोशन कर रही है़ कहा कि बेटियों के समुचित शिक्षा व्यवस्था के लिए प्रत्येक सरकारी स्कूलों में वे सांसद निधि से 10-10 लाख रुपये मुहैया करायेंगे़