वारिसनगर :मथुरापुर ओपी के शेखोपुर चौर में शुक्रवार की रात्रि तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन अपराधियों ने एक बाइक सवार व्यापारी पिता -पुत्र को ओवर टेक कर पिस्तौल के बल पर पौने दो लाख रुपये से भरा थैला लूट लिया. जानकारी के अनुसार वारिसनगर थाना क्षेत्र के कुसैया गांव निवासी मुरली पौद्दार अपने पुत्र श्याम पौद्दार के साथ मथुरापुर बाजार समिति स्थित अपने आलू प्याज की गद्दी को बंद कर एक ही बाइक पर वापस घर आ रहे थे. जब वे ओपी अधीन शेखोपुर पंचायत भवन से आगे सूनसान जगह पर बढ़े तो उन्हें एहसास हुआ कि तीन बाइक उनका पीछा कर रहा है. इसी बीच अपराधियों ने बाइक चला रहे मुरली को ओवरटेक कर पिस्तौल के बल पर रुकने का इशारा किया.
इसी बीच उनके पुत्र श्याम ने अपने हाथ में पैसो से भरा बैग लेकर चलती गाड़ी से कूदकर भागने लगा. वही अपराधियों में से एक ने भी अपनी बाइक से उतरकर पिस्तौल लेकर पैदल उनको खदेड़ने लगा. इसी बीच श्याम गिर पड़ा तो अपराधी उनसे बैग छीनकर वापस अपने साथियों के साथ बाइक से भाग गये.संजय कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की संध्या इस मामले का आवेदन उन्हें प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.