समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सूबे में एक साथ बाढ़ और सुखाड़ की स्थिति बनी रही़ सुखाड़ से निपटने की तैयारी की जा रही थी कि अतिवृष्टि और बाढ़ की स्थिति बन गयी़ सरकार बाढ़ और सुखाड़ पीड़ितों के साथ खड़ी है़ वह शिवाजीनगर मध्य विद्यालय में गुरुवार को आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि आगे की फसल के लिए सरकार किसानों को हरसंभव सहायता करेगी़ सरकार के खजाने पर सबसे पहला हक आपदा पीड़ितों का है़ उन्होंने समस्तीपुर सुरक्षित सीट पर हो रहे उपचुनाव में यहां के पूर्व सांसद रामचंद्र पासवान से अधिक मतों से उनके बेटे प्रिंस राज को जिताने की अपील की़ उन्होंने कहा कि प्रिंस सबसे उपयुक्त युवा प्रत्याशी हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि वह पूरी मुस्तैदी से आपकी सेवा करेगा़ प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं.
बिहार और यहां की जनता की सेवा ही उन लोगों का धर्म है़ उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि इलाके के बचे हुए काम को करने के लिए वह यहां दोबारा आयेंगे़ मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के हर तबके के लिए काम हुआ है़ शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला विकास, अल्पसंख्यक विकास सहित सभी क्षेत्रों में काम हुआ है़ सबको साथ लेकर चलने का काम हुआ है.
लोजपा सुप्रीमो सह केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि प्रिंस एक होनहार युवक है़ उन्होंने लोगों से उसके पक्ष में वोट करने की अपील की. कहा कि यहां की जनता सांसद नहीं अपना भाई,भतीजा और बेटा चुनने का काम करेगी़ उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी प्रिंस राज को जिताने की अपील की़ सभा को मंत्री महेश्वर हजारी, खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, वैशाली की सांसद वीणा देवी, नवादा के सांसद चंदन सिंह, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, विधायक अशोक कुमार, रामबालक पासवान, रामकुमार राय, विद्यासागर निषाद, एनडीए प्रत्याशी प्रिंस राज ने संबोधित किया़