समस्तीपुर : भारी बारिश की संभावना को देखते हुए डीएम शशांक शुभंकर ने जिले के सभी सरकारी/गैर सरकारी व निजी विद्यालयों का संचालन सोमवार तक स्थगित कर दिया है. डीइओ बीरेंद्र नारायण ने शनिवार को डीएम के निर्देश पर पत्र जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने जिले में रविवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर रखा है.
बरसात का मौसम विदा होने के बाद बदरा जमकर बरस रहा है. आषाढ़, सावन और भादो में कम बारिश की भरपाई पहली बार आश्विन महीने में हो रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम का यह रूख रविवार तक बरकरार रहेगा. लगातर हो रही बारिश के कारण शनिवार को शहर में जलजमाव की समस्या गंभीर हो गयी. डीएम के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिले के सरकारी एवं गैरसरकारी सभी स्कूलों को शनिवार को बंद रखने का आदेश जारी किया है.