सरायरंजन/वारिसनगर : प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को बारिश के दौरान आयी तेज आंधी ने वारिसनगर के धनहर में आठ आशियाने को तबाह कर दिया. वहीं, सरायरंजन के लाटबसेपुरा वार्ड छह में दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान ओम प्रकाश पोद्दार की पत्नी पिंकी देवी (38) के रूप में की गयी है.
जबकि धनहर में आयी आंधी के दौरान महेश सहनी व संजय सहनी के मुर्गी फार्म के छप्पर उड़ गये. वहीं अशोक राय, रामसेवक सहनी, हेमन राय, राजू राय व फुलेंद्र सहनी के फूस व एसबेस्टस के घर बर्बाद हो गये. वार्ड में लगे नल-जल की टंकी के टावर को भी नुकसान पहुंचा है.
जानकारी के अनुसार वारिसनगर के घनहर वार्ड संख्या 8 में कुछ ही दायरे में अचानक बारिश के दौरान तेज आंधी शुरू हो गयी. जब तक लोग कुछ समझते आंधी ने आठ आशियाने तबाह कर दिये. दो मुर्गी फॉर्म व दुकान क्षतिग्रस्त हो गया. वार्ड सदस्य अंगज कुमार सहनी का बताना है कि बड़े-बड़े पेड़ की मोटी डालियां टूटकर घर पर गिर गयी. यदि ऐसी आंधी कुछ देर और रह जाती तो प्रलय की स्थिति होती. लोग इस बात से भी आश्चर्यचकित हैं कि यह आंधी पूरे गांव में नहीं थी. कुछ वर्ग मीटर में ही यह सिमटा था. जिसने लोगों को भयभीत कर दिया है. कुछ लोग इसे बदलते पर्यावरण के स्वरुप बता रहे हैं.
सरपंच नागेश्वर राय ने प्रशासन से पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग की है. उधर, सरायरंजन प्रखंड के लाटबसेपुरा पंचायत के वार्ड 6 में गुरुवार की दोपहर बारिश के पानी में घर का दीवाल गिर गया. जिससे ओम प्रकाश पोद्दार की पत्नी पिंकी देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. परिजन उसे इलाज के लिए सदर से अस्पताल ले गये. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि वह खाना बना रही थी. इसी दौरान घर का दीवाल उसके शरीर पर गिर गया. नगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया. शव पहुंचते ही मृतका के घर मातम पसर गया है.