समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के भैरवगंज व हरनगर स्टेशन के बीच पुल संख्या 322 पर ओवरहेड वायर टूटने के कारण इसका असर इस खंड के ट्रेनों पर दिखा. इसके कारण 55072 गोरखपुर-नरकटियागंज का परिचालन 18 सितंबर को रद्द कर दिया गया.
जबकि इसके कारण लिंक रैक 55071 नरकटियागंज-गोरखपुर का परिचालन भी रद्द रहा. सीनियर डीसीएम विरेंद्र कुमार ने बताया कि 12557 व 12538 एक्सप्रेस के रुट को बदल दिया गया. इसे मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा से गोरखपुर होते हुये परिचालित किया गया. जबकि दो ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है.