28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व एमएलसी के चालक को नशाखुरानी गिरोह ने लूटा

20 घंटे बाद ताजपुर थाना क्षेत्र में बेहोशी की स्थिति में मिला चालक समस्तीपुर : दरभंगा के पूर्व एमएलसी विनोद चौधरी का लापता चालक बेहोशी की अवस्था में मिला है. चालक को नशाखुरानी गिरोह ने नशा खिलाकर लूट लिया था. चालक के होश में आने के बाद यह मामला सामने आया है. चालक के होश […]

20 घंटे बाद ताजपुर थाना क्षेत्र में बेहोशी की स्थिति में मिला चालक

समस्तीपुर : दरभंगा के पूर्व एमएलसी विनोद चौधरी का लापता चालक बेहोशी की अवस्था में मिला है. चालक को नशाखुरानी गिरोह ने नशा खिलाकर लूट लिया था. चालक के होश में आने के बाद यह मामला सामने आया है. चालक के होश में आने के बाद पुलिस ने उसका बयान दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है.
एमएलसी का चालक संजीव कुमार मिश्रा सीतामढ़ी जिला के कोहली नानपुर थाना क्षेत्र के कछुआ प्रसादी टोला निवासी उदय कुमार मिश्रा का पुत्र बताया जाता है. जो 14 सितंबर की शाम मुसरीघरारी बस स्टैंड के समीप से गायब हो गया था.उसके लापता होने की सूचना परिजनों ने मुसरीघरारी एवं सीतामढ़ी पुलिस को भी दी थी.
रविवार को स्थानीय लोगों की सूचना पर ताजपुर पुलिस ने उसे ताजपुर के पास एनएच 28 के किनारे झाड़ी से बेहोशी की हालत बरामद किया था. जिसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए ताजपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उसकी पहचान होने के बाद परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर आये. होश में आने के बाद चालक चालक संजीव ने पुलिस को बताया कि वह कई वर्षों से एमएलसी वाहन चलाता है. शनिवार को वह दरभंगा में लॉ की परीक्षा देकर एमएलसी के पटना आवास जाने के लिए निकला था.
एक जान पहचान वाले अधिवक्ता दंपती के साथ उनकी कार से मुसरीघरारी पहुंचा. क्योंकि अधिवक्ता को दूसरी ओर जाना था इसलिए मुसरीघरारी में वह कार से उतर गया और बस पकड़ने के लिये बस स्टैंड की ओर चला. बस स्टैंड में कुछ लोग उसे मिले जिनसे उसने पटना की ओर जाने वाली बस की जानकारी ली. जहां लोगों ने अब बस नहीं मिलने की जानकारी दी. तभी एक इंडिका कार पर सवार लोग उसे पटना जाने की बात कह कर बैठा लिया.
कार से वह ताजपुर-महुआ के रास्ते पटना के लिए चला. रास्ते मे कार सवारों ने उसे बोतलबंद पानी पीने के लिए दिया. जिसके बाद का उसे कुछ भी होश नहीं है. होश में आने के बाद वह अपने आपको एंबुलेंस में अपने बड़े भाई दिलीप मिश्रा के साथ पाया. आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि कार में सवार लोगों ने उसका एक बैग, उसमें रखा कपड़ा, समान, करीब सात सौ रुपये और अंगूठी आदि लूट लिया और उसे झाड़ी में फेंक दिया. जिसके बाद स्थानीय लोग की नजर उस पर पड़ा और उसकी जान बच गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें