रोसड़ा : बिहार पुलिस का जवान बताकर युवक के बैग का छानबीन करने एवं 60 हजार रुपये लेकर दो उचक्का द्वारा फरार हो जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित थाना क्षेत्र के भीरहा गांव निवासी मुकेश कुमार राय ने थाने को आवेदन दिया है. जिसमें कहा है कि वे भीरहा में एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं.
उनका भतीजा आदित्य कुमार राय रोसड़ा के ब्लॉक रोड स्थित एसबीआई के एटीएम सेंटर पर आए थे. जहां से 60 हजार निकासी कर वे बाहर निकले. बाहर निकलने पर दो युवक अपने आपको बिहार पुलिस का आदमी बताकर युवक का बैग चेक करने लगे. उसके बाद बैग में रखे 60 हजार रुपये निकालकर उसे थाना चलने की बात कही. उसके बाद रुपए लेकर दोनों उचक्के तेजी से फरार हो गये. सीएसपी संचालक ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई करने की बात कही है. थानाध्यक्ष छानबीन कर रहे हैं.