समस्तीपुर जंक्शन पर बदला गया पावर, तब रवाना हुई ट्रेन
Advertisement
बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का इंजन फेल, एक घंटे लेट हुई ट्रेन
समस्तीपुर जंक्शन पर बदला गया पावर, तब रवाना हुई ट्रेन खराब इंजन को भी साथ में किया गया रवाना समस्तीपुर :समस्तीपुर जंक्शन पर शुक्रवार को 12565 दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया. जिसके कारण उक्त ट्रेन करीब एक घंटे से अधिक विलंब से समस्तीपुर जंक्शन से […]
खराब इंजन को भी साथ में किया गया रवाना
समस्तीपुर :समस्तीपुर जंक्शन पर शुक्रवार को 12565 दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया. जिसके कारण उक्त ट्रेन करीब एक घंटे से अधिक विलंब से समस्तीपुर जंक्शन से रवाना हुयी. मिली जानकारी के अनुसार सुबह में जब ट्रेन दरभंगा से रवाना हुयी तो किशनपुर आते आते ट्रेन का इंजन ट्रेन को खिंचने के लिये पर्याप्त बल नहीं दे पा रहा था.
हालांकि ड्राइवर की ओर से किसी तरह ट्रेन को समस्तीपुर जंक्शन लाया गया. जहां आकर ड्राइवर ने इंजन में गड़बड़ी होने की सूचना दी.जिसके बाद स्टेशन प्रबंधक अशोक कुमार ने इंजन की समस्या के संदर्भ में जानकारी कंट्रोल को भेजी. स्थानीय अभियंताओं ने पहुंचकर इंजन को दुरुस्त करने का काम शुरू किया. मगर इसमें सफलता हासिल नहीं हो सकी.
जिसके बाद दूसरे इंजन के साथ ट्रेन को रवाना करने का निर्णय लिया गया. यार्ड से उक्त इंजन को लाकर इसे बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से जोड़ा गया. वहीं खराब इंजन को भी उक्त ट्रेन के साथ ही रहने दिया गया. जिससे आगे जाकर इसे हटाने का निर्णय लिया गया. इस बीच करीब एक घंटे तक ट्रेन समस्तीपुर जंक्शन पर ही खड़ी रही. इंजन बदलने के बाद ट्रेन को 10.50 बजे रवाना किया जा सका. इस बीच यात्री भी ट्रेन खुलने के इंतजार में बैठे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement