22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा नहीं मिलने पर मरीजों ने सड़क जाम कर डीएस को घेरा

गुस्सा : भीड़ में भी दो के बदले खोला गया था मात्र एक काउंटर समस्तीपुर : सदर अस्पताल में दवा नहीं मिलने से आक्रोशित मरीजों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित मरीजों ने डीएस डॉ़ एएन शाही का घेराव कर स्वास्थ्य प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी भी की. इसके बाद दर्जनों मरीज हाथों […]

गुस्सा : भीड़ में भी दो के बदले खोला गया था मात्र एक काउंटर

समस्तीपुर : सदर अस्पताल में दवा नहीं मिलने से आक्रोशित मरीजों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित मरीजों ने डीएस डॉ़ एएन शाही का घेराव कर स्वास्थ्य प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी भी की. इसके बाद दर्जनों मरीज हाथों में अपना परचा लेकर अस्पताल के मुख्य गेट के सामने समस्तीपुर-मुसरीघरारी मुख्य पथ पर आ धमके.
मरीजों ने उक्त पथ को पूरी तरह से जाम कर दिया. इससे करीब आधे घंटे तक आवागमन ठप रहा़ सड़क जाम की सूचना पर पहुंची स्थानीय नगर थाना पुलिस एवं यातायात पुलिस ने मरीजों को शांत कर सड़क जाम खत्म करवाया. बता दें कि मंगलवार को सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की काफी भीड़ थी. लेकिन, दवा वितरण केंद्र पर मात्र एक काउंटर ही खोला गया था. बताया जाता है कि दूसरे काउंटर के कर्मी मंगलवार को छुट्टी पर थे.
इसके बावजूद अस्पताल प्रशासन ने दूसरी काउंटर पर कर्मी की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की थी़ इधर, एक काउंटर पर ही दवा वितरण होने से मरीजों की काफी लंबी लाइन लगी हुई थी़ ओपीडी के समयानुसार 12 बजे तक काउंटर पर दवा का वितरण किया गया. लेकिन, टाइम ओवर होते ही कर्मियों ने दवा काउंटर बंद कर दी. जबकि उस समय करीब एक सौ मरीज एवं उनके परिजन कतार में खड़े थे. मरीजों के काफी आरजू मिन्नतों के बावजूद कर्मियों ने मरीजों की एक नहीं सुनी. दवा काउंटर को बंद कर दिया.
जख्मी बाइक सवार युवक रेफर
मोहिउद्दीननगर. पावर हाउस के निकट मंगलवार की शाम सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वह टाडा निवासी अनिल सिंह का पुत्र चंदन कुमार बताया जा रहा है. गंभीर स्थिति होने के कारण चिकित्सकों ने युवक को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. युवक सरायरंजन थाना क्षेत्र के खजुरी गांव से अपने संबंधी के यहां से बाइक से घर लौट रहा था.
अचानक पावर हाउस के निकट पहुंचने पर वह असंतुलित होकर गिर पड़ा. कनीय अभियंता हरिश्चंद्र मुखिया ने दूरभाष पर इस घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी. दारोगा अनिल कुमार सिंह ने जख्मी युवक को पीएससी में भर्ती कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें