आस्था : मंदिर की ओर से पूजा के बाद बाबा का कपाट भक्तों के लिए खोल दिया गया
Advertisement
सोमवारी पर हजारों भक्तों ने किया जलाभिषेक
आस्था : मंदिर की ओर से पूजा के बाद बाबा का कपाट भक्तों के लिए खोल दिया गया समस्तीपुर : सावन की दूसरी सोमवारी पर आस्था का केंद्र माने जाने वाले थानेश्वर स्थान मंदिर का कपाट सुबह 2.30 बजे ही खोल दिया गया. सबसे पहले बाबा का रुद्राभिषेक किया गया. इसके बाद उन्हें साज सजा […]
समस्तीपुर : सावन की दूसरी सोमवारी पर आस्था का केंद्र माने जाने वाले थानेश्वर स्थान मंदिर का कपाट सुबह 2.30 बजे ही खोल दिया गया. सबसे पहले बाबा का रुद्राभिषेक किया गया. इसके बाद उन्हें साज सजा कर भोग लगाये गये. मंदिर की ओर से पूजा देने के बाद बाबा का कपाट भक्तों के लिये खोल दिया गया. सुबह-सबेरे से भक्तों की लगी लंबी कतारें देर शाम तक मंदिर में दिखाई दे रही थी.
मुख्य पंडा संजय पंडा ने बताया कि करीब 30 हजार से अधिक भक्तों ने बाबा का जलाभिषेक किया जो पहली सोमवारी से अधिक था. इसके अलावा 500 कावंरियों ने बाबा पर जलार्पण किया. पहली सोमवारी को जहां आधा दर्जन महिलाओं के जेवर चोरों ने उड़ाये थे. वहीं दूसरी सोमवारी को भी पॉकेटमारों की नजर महिलाओं पर थी. वीर कुंवर सिंह कॉलोनी की रहने वाली वंदना कुमारी का पर्स छिन लिया गया.
जिसमें 3 हजार नकद राशि व सोने के जेवर थे. थानेश्वर स्थान में सोमवारी के अवसर पर लगने वाले मेला में हर उम्र के लोग भाग ले रहे थे. बच्चों के लिये खेल खिलौने का स्टॉल हो या फिर श्रृंगार के दुकान सभी तरह के स्टॉल पर लोग खरीदारी करने में जुटे थे. इधर चटकारे लजीज व्यंजनों का जायका लेने में लड़कियां व महिलाएं भी पीछे नहीं थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement