22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माॅनसून सक्रिय, हो रही रिमझिम बारिश, किसानों को मिली राहत

समस्तीपुर : देर से पहुंचा मानसून जिले में पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. बीते 24 घंटे से रुक-रुक बारिश हो रही है. आसमान में डेरा जमाये बदाल बता रहे हैं कि अभी और बारिश होगी. इससे उमस भरी गर्मी से काफी हद तक आम लोगों को राहत मिली है. वहीं खरीफ उत्पादक किसानों […]

समस्तीपुर : देर से पहुंचा मानसून जिले में पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. बीते 24 घंटे से रुक-रुक बारिश हो रही है. आसमान में डेरा जमाये बदाल बता रहे हैं कि अभी और बारिश होगी. इससे उमस भरी गर्मी से काफी हद तक आम लोगों को राहत मिली है. वहीं खरीफ उत्पादक किसानों की बांछे भी खिलने लगी है. हालांकि ग्रामीण इलाकों में अब तक कहीं भी जल-जमाव की स्थिति पैदा नहीं हुई है. किसानों का कहना है कि लंबे अंतराल व तीखी धूप के बाद हुई हल्की बारिश ने धूल उड़ रहे खेतों को थोड़ी राहत जरुर दी है.

भूमिगत जल स्तर काफी नीचे गिर जाने के कारण धरती की प्यास अभी मिटी नहीं है. फेल हुए चापाकल में भी इस बारिश ने लेयर को वापस लौटाने में अभी कामयाबी हासिल नहीं की है. लेकिन जो फिजा बंधी है उससे किसान मान रहे हैं कि अब उनके दिन बहुरने वाले हैं. यदि इसी तरह बारिश होती रही और बीच-बीच में बादलों ने झमझमा पानी बरसाया, तो न सिर्फ लोगों के बीच जारी पेयजल संकट दूर हो जायेगा, खरीफ फसलों की बुआई के लिए भी परिस्थितयां अनुकूल होने लगेगी.

पूसा प्रखंड के चंदौली पंचायत अंतर्गत मुजौना उतरबारी टोला के किसान ध्रुव कुमार पाठक बताते हैं कि अच्छी बारिश हुई तो धान लगाने की दिशा में विचार करेंगे. वैसे मक्का व अन्य खरीफ फसलों को बोने लायक आसमान से पानी जरुर बरस गये हैं. उधर, रिमझिम बरसात के कारण शहरी इलाकों की कई सड़कों के किनारे जमा कचरे कीचड़ में तब्दील हो गये हैं. इससे राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है.

हसनपुर, विभूतिपुर व शिवाजीनगर में झमाझम बारिश :हसनपुर. प्रखंड में झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल गये हैं. राजेन्द्र केन्द्रीय विश्वविद्यालय पूसा के वैज्ञानिक के अनुसार अच्छी मानसूनी बरसात से कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी. जिससे खाद्यान्नों की मूल्यवृद्धि भी नियंत्रित रहेगी. किसानों का कहना है कि अभी धान के लिहाज से बारिश नहीं हुई फिर भी धान की नर्सरी तैयार की जायेगी.इधर, कृषि विभाग ने खरीफ में लक्ष्य से अधिक बुआई की उम्मीद जतायी है.
विभूतिपुर : बारिश के बाद किसान धान के बीज, हरा चारा, घैंचा, हल्दी की खेती में जुट गये हैं. पूर्व जिला पार्षद मीना देवी के घर से पूर्व पंसस रामकैलास पासवान के घर सहित उपेन्द्र महतो शिक्षक के घर तक 200 मीटर में सड़क पर जल जमाव है. विभूतिपुर और नरहन को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग पर शेखर प्रसाद सिंह के घर के समीप भी सड़क झील में तब्दील है. शिवाजीनगर : बारिश के कारण रोसड़ा-शिवाजीनगर पथ के करियन गांव में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इससे राहगीरों व स्कूली बच्चों को परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें