वारिसनगर : प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित रामपुर गांव के रतरास चौर में मंगलवार को स्नान के दौरान डूबने से किशोर की मौत हो गयी. परिजनों ने आपसी सहमति से लाश का अंतिम संस्कार कर दिया है. मृतक की पहचान गांव के ही ओजैर आलम के पुत्र मो. सिराज ऊर्फ मेंशन (15) के रूप में की गयी है.
घटना के संबंध में बताया गया है कि मंगलवार की दोपहर मेंशन हमउम्र आठ-दस लड़कों के साथ स्नान करने के लिए रामपुर गांव स्थित रतरास चौर में तालाबनुमा गड्ढे में स्नान करने गया था. स्नान करने के दौरान बच्चे बारी-बारी से ऊंचाई पर चढ़ कर पानी भरे गड्ढे में छलांग लगा रहे थे.
इसमें मेंशन भी शामिल हो गया. बाकी बच्चे छलांग लगाने के बाद पानी से बाहर आ गये परंतु मेंशन अंदर ही दबा रह गया. कयास लगाया जा रहा है कि ऊंचाई से कूदने के कारण वह पानी के अंदर बने गड्ढे या फिर कीचड़ में धंस गया होगा. जिसके कारण वह बाहर नहीं निकल सका.
मेंशन को काफी देर तक पानी से बाहर नहीं निकलता हुआ देखकर उसके दोस्तों को आशंका हुई. जिसके बाद बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया. काफी समय बाद मेंशन पानी से उपर आया. जब तक से पानी से बाहर निकाला जाता, उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव को अपने घर लाकर विधिपूर्वक उसे दफना दिया है. वह स्थानीय उच्च विद्यालय वारिसनगर में दसवी कक्षा का छात्र था. मैट्रिक की परीक्षा के लिए वह रजिस्ट्रेशन करानेवाला था. परंतु इससे पहले ही यह घटना हो गयी. बच्चे की मौत पर स्थानीय मुखिया रामदयाल राय आदि ने उसके घर जाकर शोकाकुल परिवार को ढांढ़स बंधाया है.