निजी क्लीनिक में तैनात था गार्ड
परिजनों ने क्लीनिक संचालक पर लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप
समस्तीपुर : शहर के आदर्शनगर स्थित एक निजी क्लीनिक में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड की शनिवार को मौत हो गयी़ मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने क्लीनिक में जमकर हंगामा किया. हंगामा के कारण वहां आसपास के लोगों की काफी भीड़ जुट गयी़ स्थिति बिगड़ते देख लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी़ पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ.
मृतक मुफस्सिल थाने के रूपनारायण बेला के 50 वर्षीय अरुण झा बताये गये़ वे आदर्शनगर स्थित एक निजी क्लीनिक में सुरक्षा गार्ड की डयूटी कर रहे थे. आज उनकी अचानक तबीयत अचानक बिगड़ी और उनकी मौत हो गयी. परिजनों का कहा था कि ड्यूटी के दौरान ही उसकी मौत हुई है.
हंगामा कर रहे परिजन अस्पताल प्रबंधन पर गार्ड की इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे थे़ घटना की सूचना पर मुफस्सिल पुलिस और सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार क्लीनिक पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मृत गार्ड के परिजन क्लीनिक संचालक से मुआवजे की भी मांग कर रहे थे.