29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधानी से ही समाज को कैंसर मुक्त किया जा सकता है : डाॅ सिंह

कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन समस्तीपुर : मिथिला दुग्ध संघ लिमिटेड परिसर में बुधवार को कैंसर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि एवं आगन्तुकों का स्वागत करते हुए प्रबन्ध निदेशक धर्मेंन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि दुग्ध संघ से जुड़े लगभग दो लाख दुग्ध उत्पादकों का आर्थिक संवर्द्धन के साथ-साथ उनके सामाजिक […]

कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

समस्तीपुर : मिथिला दुग्ध संघ लिमिटेड परिसर में बुधवार को कैंसर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि एवं आगन्तुकों का स्वागत करते हुए प्रबन्ध निदेशक धर्मेंन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि दुग्ध संघ से जुड़े लगभग दो लाख दुग्ध उत्पादकों का आर्थिक संवर्द्धन के साथ-साथ उनके सामाजिक विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत संघ के द्वारा कैंसर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
उन्होंने बताया कि भविष्य में यह कार्यक्रम गांवव स्तर पर भी आयोजित करने का लक्ष्य है. कार्यक्रम में कैंसर केयर इंडिया दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री डा. जितेन्द्र कुमार सिंह ने कैंसर के कारण एवं उससे बचाव से संबंधित विस्तृत जानकारी दी.
डा. सिंह ने बताया कि कैंसर की जानकारी एवं सावधानियों से समाज को कैंसर मुक्त किया जा सकता है. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन डीआरएम अशोक माहेश्वरी, पद्मश्री डा. जेके सिंह, मिथिला संघ के अध्यक्ष उमेश राय एवं प्रबन्ध निदेशक डीके श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया.
कार्यक्रम को श्याम शंकर प्रसाद ठाकुर, डा. कुमार सुधानन्द, डा. किरण बाला सिंह आदि ने संबोधित किया. संचालन रत्नेश्वर झा ने किया. कार्यक्रम में दुग्ध संघ के कर्मचारी, पदाधिकारी एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आये महिला एवं पुरुष दुग्ध उत्पादक किसानों भाग लिये. मौके पर मुफ्त जांच शिविर लगाकर महिलाओं का पैप स्मीयर जांच करायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें