समस्तीपुर : अपराधियों ने बुधवार की शाम लूट के दौरान दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी और दोनों की बाइकें लूट लीं. बाइक पर सवार अपराधियों ने मुफस्सिल थाने के जितवारपुर बाइपास मोड़ व उजियारपुर थाने के रुपौली गांव के निकट एनएच-28 पर घटना को अंजाम दिया.
इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने रुपौली के निकट एनएच-28 जाम कर जमकर हंगामा किया. मृतकों की पहचान उजियारपुर थाने के जवाहरपुर मखदुमपुर गांव निवासी रामप्रीत राय के पुत्र मंटुन राय व खानपुर थाने के रामनगर मथुरापुर निवासी जागेश्वर प्रसाद के पुत्र उज्ज्वल वर्णवाल के रूप में हुई है.
बुधवार शाम करीब सात बजे दो बाइकों पर सवार एक परिवार के चार लोग सीमावर्ती वैशाली जिले के पातेपुर से लड़का देखकर वापस जवाहरपुर स्थित घर लौट रहे थे. इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया.