समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन के विभिन्न रेलखंडों पर चेन पुलिंग की घटना पर लगाम रखने के लिये आरपीएसएफ जवानों की तैनाती की जायेगी. रेल मंडल ने मुख्यालय से आरपीएसएफ जवानों का दस्ता देने की मांग की है. मुख्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद ऐसे जवानों के साथ ही स्थानीय जवानों को भी इसमें तैनात किया जायेगा. इनकी मुख्य नजर वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति, बाघ, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें होंगी.
जिसमें यात्री चेन पुलिंग की घटना को अंजाम देते हैं. मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल मोतिहारी पोस्ट पर 50 जवान तैनात है जिनसे 20 जवानों को समस्तीपुर में मंगाया जायेगा. प्रमुख ट्रेनों में चेन पुलिंग की घटना को रोकने के लिये जैसे ही ट्रेन भोला टॉकिज से आगे बढेगी वैसे ही आरपीएएसएफ व आरपीएफ के जवान ट्रेन को घेर लेंगे. अगर कोई यात्री इस बीच अगर चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकेगा तो उसकी खेर नहीं है.
यहीं नहीं अगर जंक्शन से पहले रुकी ट्रेन से यात्री उतरने की कोशिश करेंगे तो उन्हें भी चेन पुलिंग के लिये उत्तरदायी माना जायेगा. उस पर पुलिस की कार्रवाई की जायेगी. एक तरह से इन ट्रेनों की पूरी तरह किलाबंदी कर दी जोयगी. जिससे किसी तरह की चेन पुलिंग की घटना नहीं घटे.इसको लेकर रेल प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है. ताकि लोगों को सही यात्रा हो सके.