21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवाजीनगर उपद्रव मामले में आरोपित थानाध्यक्ष को डीआइजी ने किया सस्पेंड

दुर्घटना में तीन लोगों की मौत के बाद भीड़ ने थाने में की थी आगजनी समस्तीपुर : जिले के शिवाजीनगर ओपी पर हुए उपद्रव के मामले में दोषी पाये गये तत्कालीन थानाध्यक्ष एवं चौकीदार पर गाज गिर गयी है़ दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह ने शिवाजीनगर ओपी के थानाध्यक्ष हनुमान चौधरी एवं चौकीदार […]

दुर्घटना में तीन लोगों की मौत के बाद भीड़ ने थाने में की थी आगजनी

समस्तीपुर : जिले के शिवाजीनगर ओपी पर हुए उपद्रव के मामले में दोषी पाये गये तत्कालीन थानाध्यक्ष एवं चौकीदार पर गाज गिर गयी है़ दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह ने शिवाजीनगर ओपी के थानाध्यक्ष हनुमान चौधरी एवं चौकीदार दिनेश को निलंबित कर दिया है़ पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है. विभागीय कार्यवाही के दौरान थानाध्यक्ष के दोषी पाये जाने के बाद डीआइजी ने यह कार्रवाई की है
बता दें कि 12 मार्च 2019 की सुबह शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के डुमरा नरसिम्हा चौक के समीप बम पूजा के लिए बाइक से जा रहे एक परिवार के तीन लोगों की ट्रक से कुचल कर मौत हो गयी थी़ इस घटना के बाद अक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा था. स्थानीय पुलिस पर अनुसंधान में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर भीड़ ने पुलिस पर रोड़बाजी कर दी थी.
पुलिस द्वार फायरिंग किये जाने से आक्रोशित भीड़ ने थाने पर हमला कर शिवाजीनगर पुलिस की नई बोलेरो एवं हथौड़ी थाने की जीप में आग लगा दी थी. भीड़ को नियंत्रित करने में जिला प्रशासन को काफी मशक्कत करना पड़ा था. कई दिनों तक शिवाजीनगर में स्थिति को सामान्य करने के लिए पुलिस को कैंप भी करना पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें