23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह अपराधी और सहयोग करनेवाली दो महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

समस्तीपुर : जिला पुलिस ने मुफस्सिल के लगुनिया गांव से हुए अपहरण कांड का खुलासा कर लिया है़ ग्यारहवीं की छात्रा का अपहरण अपराधियों ने दो करोड़ की फिरौती के लिए किया था़ सोमवार की देर रात एसआइटी ने अपहृत छात्रा को बख्तियारपुर से सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही अपहृता को कवर कर रहे […]

समस्तीपुर : जिला पुलिस ने मुफस्सिल के लगुनिया गांव से हुए अपहरण कांड का खुलासा कर लिया है़ ग्यारहवीं की छात्रा का अपहरण अपराधियों ने दो करोड़ की फिरौती के लिए किया था़ सोमवार की देर रात एसआइटी ने अपहृत छात्रा को बख्तियारपुर से सकुशल बरामद कर लिया.

साथ ही अपहृता को कवर कर रहे तीन अपराधियों को तीन देसी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार भी किया़ मंगलवार को मुफस्सिल थाना पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इसका खुलासा करते हुए एसपी हरप्रीत कौर ने कहा कि अपराधियों के अंतरजिला गिरोह ने फिरौती के लिए इस घटना को अंजाम दिया था.
अपराधियों ने अपहृता के पिता को फोन करके दो करोड़ रुपये की व्यवस्था करने नहीं तो उसकी बेटी के साथ-साथ पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दी थी. एसआइटी ने इस अपहरण कांड को अंजाम देने वाले आठ अपराधियों में मास्टरमाईंड एवं लाइनर सहित छह अपराधियों एवं उनको सहयोग करने वाली दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की आई 20 कार एवं स्पैंडर बाइक भी बरामद कर ली गयी है़ साथ ही अपराधियों के पास से फिरौती मांगने में प्रयोग किया गया मोबाइल व सीम के अलावा 10 मोबाइल एवं लैपटॉप भी बरामद किया है.
अंतरजिला गिरोह ने दिया घटना को अंजाम : एसपी के अनुसार अपहरण की इस घटना को अंतरजिला गिरोह ने अंजाम दिया था. गिरोह में शामिल आठ अपराधियों में छह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिनकी पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा के गुड्डू कुमार, खानपुर थाना क्षेत्र के सलेमपट्टी निवासी सुमन उर्फ राजवंशी सहनी, उसका भाई निरज सहनी, उजियारपुर थाना क्षेत्र के पचपैका गांव के विजय उर्फ मामा, बलोचक गांव के सुजीत कुमार एवं लगुनिया रघुकंठ भीड़ीटोल के अजीत कुमार के रूप में की गयी है.
इस अपराध में सुमन को सहयोग करने वाली उसकी मां प्रमिला देवी एवं सुजीत की मां कलमुखी देवी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ बताया जाता है कि कलमुखी देवी ने अपहृता को छिपाने में सहयोग किया था. उसके पास से अपहृता के कपड़े बरामद हुए हैं. जबकि सुमन की मां प्रमिला देवी के पास से पुलिस ने फिरौती मांगी जाने वाली मोबाइल बरामद की है. इस घटना में शामिल सुनील सहनी एवं सोनू नाम के दो अपराधी फरार चल रहे हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें